राजस्थान में रीट परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को राजस्थान रोडवेज बसों में परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जाएगी इसके अलावा रीट अभ्यर्थियों के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है की सभी बच्चों को इसका फायदा मिल सके और वह समय पर अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंच सके राजस्थान रोडवेज की ब्लू लाइन बसों में उपलब्ध होगी, जबकि प्राइवेट बसों, वोल्वो या अन्य लग्जरी बसों में यह सुविधा लागू नहीं होगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर की तरफ से रीट परीक्षा आयोजित होने वाली है इसके लिए सरकार की तरफ से परीक्षा से दो दिन पहले और परीक्षा के दो दिन बाद तक यानी कुल 5 दिन तक मुफ्त यात्रा की सुविधा दी गई है इसके लिए अभ्यर्थियों को अपना एडमिट कार्ड दिखाना होगा बिना एडमिट कार्ड के किसी भी अभ्यर्थी को रोडवेज में फ्री यात्रा का लाभ नहीं दिया जाएगा।
अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 27 फरवरी की है तो वह 25 फरवरी से लेकर एक मार्च तक रोडवेज की बसों में फ्री सफर कर सकेगा अगर किसी अभ्यर्थी की परीक्षा 28 फरवरी की है तो वह 26 फरवरी से लेकर 2 मार्च तक इसका लाभ ले सकेगा अभ्यर्थियों को रोडवेज में फ्री सफर की सुविधा ब्लू लाइन बसों में दी गई जाएगी राजस्थान में 27 और 28 फरवरी को शिक्षक भर्ती आयोजित करवाई जा रही है इसमें शामिल होने वाले लगभग प्रदेश भर के 14 लाख 29 हजार 800 अभ्यर्थियों को निशुल्क यात्रा की सुविधा दी जा रही है।
उत्तर पश्चिम रेलवे की तरफ से रीट परीक्षा 2025 में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को सुगम व सुरक्षित यात्रा उपलब्ध करवाने के लिए गंगानगर अजमेर, श्रीगंगानगर व भरतपुर-जयपुर भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवाओं का संचालन किया जा रहा है उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन सचित किरण ने बताया कि श्रीगंगानगर दोराई श्री गंगानगर रीट परीक्षा स्पेशल रेल सेवा श्रीगंगानगर से 27 फरवरी को 3:15 बजे रवाना होकर अगले दिन 6:55 तक दोराई पहुंचेगी इसके अलावा भरतपुर-जयपुर-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा भरतपुर से बुधवार को रवाना होगी। इसके अलावा मेडता रोड-भरतपुर रीट परीक्षा स्पेशल रेलसेवा भी बुधवार से शुरू होगी।
राजस्थान रोडवेज फ्री यात्रा का नोटिस डाउनलोड करने के लिए: Click here

Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.