राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए महत्त्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं रीट परीक्षा का आयोजन 27 फरवरी और 28 फरवरी को किया जाएगा इसके लिए प्रशासन की तरफ से तैयारी पूरी कर दी गई है इसमें अभ्यर्थियों को भी कई दिशा निर्देशों का पालन करना होगा परीक्षार्थियों के लिए जारी दिशा निर्देश हमने नीचे उपलब्ध करवा दिए हैं यह दिशा निर्देश एक बार चेक कर ले अगर आप इनका पालन नहीं करते हैं तो परीक्षा से बाहर हो सकते हैं।
रीट एग्जाम गाइडलाइन का नोटिस जारी
परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष में अपने साथ प्रवेश-पत्र, नीला / काला बॉल पॉईन्ट पेन, कोई एक मान्य फोटोयुक्त मूल पहचान-पत्र मुख्यतः आधार कार्ड एवं इसके अनुपलब्ध होने पर अन्य राजकीय फोटोयुक्त पहचान-पत्र (यथा ड्राइविंग लाईसेंस, निर्वाचन पहचान-पत्र आदि) मय स्वप्रमाणित फोटो प्रति लाना अनिवार्य है। इसके अतिरिक्त अन्य कोई सामग्री लाने की अनुमति नहीं होगी ।
परीक्षा केन्द्र पर मोबाईल, केलक्यूलेटर, ब्लूटुथ या अन्य कोई इलेक्ट्रानिक उपकरण, घड़ी आदि, किसी प्रकार का आभूषण, पर्स, हैण्डबैग, डायरी इत्यादि लाना निषेध है। परीक्षार्थी इस प्रकार की कोई सामग्री साथ लाता है तो उसे अपनी स्वयं की जिम्मेदारी पर परीक्षा केन्द्र के बाहर रखना होगा। परीक्षा केन्द्र पर इन वस्तुओं को रखने व सुरक्षा की कोई व्यवस्था एवं जिम्मेदारी नहीं होगी।
छोटी सी गलती और अभ्यर्थी परीक्षा से बाहर
परीक्षार्थी का परीक्षा केन्द्र पर परीक्षा प्रारम्भ होने के दो घण्टा पूर्व पहुँचना अपेक्षित है, ताकि पुलिस द्वारा फिस्किंग आदि समय से की जा सके, परीक्षार्थी को परीक्षा समय से एक घंटा पूर्व केन्द्र में प्रवेश करना अनिवार्य है। परीक्षार्थी को प्रातः पारी में प्रातः 09:00 बजे तथा अपराह्न पारी में अपराह्न 02:00 बजे के पश्चात् परीक्षा केन्द्र में प्रवेशाज्ञा नहीं दी जाएगी।
परीक्षार्थी को किसी भी परिस्थिति में परीक्षा समाप्ति से पूर्व परीक्षा कक्ष छोडने की अनुमति नहीं दी जाएगी, परीक्षार्थी प्रवेश-पत्र की कार्यालय प्रति (OFFICE COPY) वीक्षक के समक्ष हस्ताक्षर, स्वप्रमाणित पहचान-पत्र की प्रति वीक्षक को आवश्यक रूप से जमा कराएं।
परीक्षार्थी को प्रश्न-पत्र ले जाने की अनुमति नहीं है। परीक्षार्थी प्रश्न-पत्र वीक्षक को सौंपकर ही परीक्षा कक्ष से बाहर निकले। परीक्षार्थी ओ.एम.आर. की मूल प्रति वीक्षक को जमा कराकर केवल ओ.एम. आर. की अभ्यर्थी प्रति ही ले जा सकेंगे, परीक्षार्थी को शर्ट / टी-शर्ट, कुर्ता, कुर्ती बिना जेब वाली गर्म जर्सी / स्वेटर जिसमे बड़े बटन नहीं लगे हो आदि एवं पैरों में पतले सोल की चप्पल / सेंडल पहनना अनुमत होगा। वेशभूषा में किसी भी प्रकार के मेटल से बने चैन, बटन आदि का उपयोग अनुमत नहीं होगा ।
परीक्षार्थी को अनुचित साधन का उपयोग करते पाये जाने पर विधि के प्रावधानों के तहत कार्यवाही की जाएगी, प्रश्न पत्र हल करने के उपरांत अभ्यर्थी अनिवार्य रूप से ओ. एम. आर. आंसर शीट जॉच ले कि समस्त प्रश्नों के लिए एक विकल्प (गोला) भर दिया गया है। इसके लिए ही निर्धारित समय से 10 मिनट का अतिरिक्त समय दिया गया है, नियमानुसार आवश्यकता वाले विशेष योग्यजन को इस परीक्षा में 50 मिनट का अतिरिक्त समय देय होगा । श्रुतलेखक हेतु परीक्षार्थी को दो दिवस पूर्व केन्द्राधीक्षक से सम्पर्क करना होगा । विस्तृत निर्देश हेतु www.rajeduboard.rajasthan.in/REET-2024।
रीट परीक्षा के लिए जारी दिशा निर्देश डाउनलोड करने के लिए Click here
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.