/> REET Passing Marks: रीट पासिंग मार्क्स अंक जारी देखिए रीट पास करने के लिए किस केटेगरी को कितने नम्बर चाहिए

REET Passing Marks: रीट पासिंग मार्क्स अंक जारी देखिए रीट पास करने के लिए किस केटेगरी को कितने नम्बर चाहिए

 राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए पासिंग मार्क अंक जारी कर दिए गए हैं इसमें आपको बताया गया है कि किस कैटेगरी को रेट की परीक्षा पास करने के लिए कितने नंबर चाहिए रीट की परीक्षा पास करने के लिए न्यूनतम पासिंग मार्क अंक निर्धारित किए गए हैं जो आपको लाना जरूरी है अगर इससे कम अंक आते हैं तो आप परीक्षा में फेल माने जाएंगे।



Reet passing marks




रीट पात्रता परीक्षा 2024 में बैठने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए एक बड़ी खबर है रीट परीक्षा में पास होने के लिए आपको कितने नंबर चाहिए इसके लिए न्यूनतम पासिंग मार्क अंक जारी किए गए हैं यानी कि सभी श्रेणियां के लिए अलग-अलग न्यूनतम पासिंग मार्क जारी किए गए हैं जो अंक लाना आपके लिए जरूरी रखा गया है राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा अध्यापक पात्रता परीक्षा में न्यूनतम उत्तीर्ण अंक 60% निर्धारित किए गए हैं।


हालांकि इन निर्देशों में न्यूनतम अंकों में रियायत देने का प्रावधान भी रखा गया है राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद नई दिल्ली द्वारा विभिन्न श्रेणियां में न्यूनतम अंकों में रियायत देने के संबंध में माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय दिनांक 18 अक्टूबर 2016 के न्यूनतम अंकों में रियायत देने संबंधित क्षेत्राधिकार राज्य सरकार को माना है।


ऊपर बताए गए आदेश की पालना में राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए पूर्ववर्ती सरकार के द्वारा लाखों भारतीयों को रेट पासिंग मार्क अंक में छूट देने के लिए आदेश जारी किया गया था ऐसे में सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को छोड़कर राजस्थान के सभी वर्गों के व्यक्तियों को न्यूनतम पासिंग मार्क के अंक में छूट दी गई है।


राज्य सरकार के स्पष्टीकरण पत्र क्रमांक प.7 (13) प्रा.शि./ आयो./2022-03965 दिनांक 05.07.2024 अनुसार TSP क्षेत्र में ST वर्ग के समस्त महिला – पुरूष (विधवा एवं परित्यक्ता महिला सहित ) निर्धारित न्यूनतम उर्त्तीणांक 36 प्रतिशत अंक पर पात्र होगें राज्य सरकार के पत्र क्रमांक प. 7 ( 13 ) प्रा. शि. / आयो./ 2022 / पार्ट -03964 दिनांक 25.06.2024 के अनुसार “उत्कृष्ट खिलाडी श्रेणी के अभ्यर्थियों हेतु आवेदक जिस वर्ग (सामान्य वर्ग / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अति पिछडा वर्ग / सहरिया आदिम जाति वर्ग) का होगा उसी के आधार पर निर्धारित न्यूनतम उर्त्तीणांक मान्य होगें । ” राज्य सरकार के राजपत्र क्रमांक F. 7 (I) EE / Plan / 2011दिनांक 29.08.2012 के अनुसार अनुसूचित क्षेत्रों (Scheduled Area) के अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 36 प्रतिशत उत्तीर्णांक (Minimum Passing Marks) निर्धारित किए गए हैं।


रीट परीक्षा पास करने के लिए कैटिगरी वाइज अंक

राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा रीट परीक्षा पास करने के लिए अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग एमबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को 5% प्राप्त अंकों में छूट देने का निर्णय लिया गया है जबकि सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को पासिंग मार्क अंक में किसी भी प्रकार की कोई भी राहत नहीं दी गई है।


इसी तरह, अनुसूचित जनजाति (ST) व अनुसूचित जाति (SC), अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC), अति पिछड़ा वर्ग (MBC), आर्थिक रुप से कमजोर वर्ग (EWS) कैटेगरी के परीक्षाथियों के लिए पास होने के लिए 55 प्रतिशत अंक लाना अनिवार्य किया गया है। इसके अलावा सभी श्रेणी की विधवा, परित्यक्ता महिलाओं तथा भूतपूर्व सैनिकों के लिए 50 प्रतिशत, दिव्यांग श्रेणी में आने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए 40 प्रतिशत और सहरिया जनजाति के लिए सहरिया क्षेत्रों में और टीएसपी यानी ट्राइबल सब प्लान इलाके के एसटी के लिए 36 फीसदी प्राप्तांक लाना अनिवार्य किया है।


रीट में पासिंग मार्क्स कितने चाहिए?


सामान्य / अनारक्षित – 60 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)


अनुसूचित जनजाति (ST) – 55 (नॉन टीएसपी), 36 (टीएसपी)


अनुसूचित जाति (SC), ओबीसी, एमबीसी व आर्थिक कमजोर वर्ग – 55 अंक (नॉन टीएसपी व टीएसपी)


समस्त श्रेणी की विधवा और परित्यक्ता महिलाएं एवं भूतपूर्व सैनिक – 50 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)


दिव्यांग – 40 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)


सहरिया जनजाति – 36 अंक (टीएसपी व नॉन टीएसपी)


Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post